सीनियर वर्ग में मेरठ चैंपियन ने दर्ज की जीत
मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ जिसमें उद्घाटन मैच में मेरठ चैंपियंस ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का उद्घाटन सीमा गुप्ता ने किया। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 180 रन बनाए। उनकी ओर से आदित्य यादव ने 72 रन, मुर्शीद ने 47 और कार्तिक ने 41 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में विशाल ने चार और हर्ष ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ चैंपियंस की टीम ने 19 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाकर जीत दर्ज की। उनकी ओर से अभिषेक ने 64 रन और ने 48 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में गुरु तेग बहादुर की ओर से कार्तिक और अनमोल ने 3-3 विकेट चटकाए। क्रिकेट कोच व आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि बुधवार को दूसरा लीग मैच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment