ताकि आतंक की कमर टूटे
इलमा अज़ीम
पहलगाम में आंतकी हमले के बाद बीती देर रात भारत द्वारा पाक के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले कर दर्शा दिया है। उसका मकसद आतंकवाद पर प्रहान करना है। देश की जनता भी यही चाहती थी।
देश की जनता इस समय जोश में है किंतु जोश में हमें होश नहीं खोना है। हमारी कोशिश ये हो कि बिना युद्ध के पाकिस्तान से बदला ले लिया लाए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर पांच तरफ से हमला बोला। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषणा कर चुके थे कि इसका बदला लिया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए आधी रात के बाद देश की तीनों सेनाओं ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए पाक व पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बताते हुए उन्हें नेस्ताबूद किया।
हमले से पूर्व भारत सरकार सिंधु जल संधि, अटारी सीमा और वीजा संबंधी सेवाएं बंद करने का फैसला कर चुकी है। पूरे विश्व में पाकिस्तान का चरित्र उजागर करने में भारत का विदेश मंत्रालय लगा है। भारत दुनिया भर के देशों को इस बात के सबूत देने में लगा है कि पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैला रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी कबूल कर चुके हैं कि पाकिस्तान तीन दशक से आतंकवाद बढ़ाने में लगा है। पाक के आतंकी ठिकानों पर हमला करने का जानकारी पीएम मोदी ने विश्न के नेताओं को रात में ही दे दी थी।
एक इंटरव्यू में आसिफ ने कहा था, “हम लगभग तीन दशकों से संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) और ब्रिटेन सहित पश्चिम के लिए आतंकवाद फैलाने का यह गंदा काम कर रहे हैं।” इस सबके बीच अब सरकार ने पाकिस्तान पर सोशल स्ट्राइक कर हमला बोला है। पाक का सबक सिखाना अति आवश्यक है जिससे इस क्षेत्र को आतंकवाद से दूर किया जा सके।
लेखिका एक स्वत्रंत पत्रकार
No comments:
Post a Comment