ऑपरेशन सिंदूर ईंट का जवाब पत्थर नहीं चट्टान से दिया -सांसद अरूण गोविल
बोले ये देर नहीं बल्कि सही मौके का इंतजार था
मेरठ। मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के सांसद अरुण गोविल ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जो एयर सर्जिकल स्ट्राइक की है ये ईंट का जबाव पत्थर नहीं चट्टान से देना है।अभी तो चट्टान का एक टुकड़ा भारत ने पाकिस्तान पर गिराया है। अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो पूरी चट्टान गिराई जाएगी। तब पाकिस्तान की सूरत क्या होगी इसका अंदाजा वो हमारे ऑपरेशन सिंदूर से लगा ले।
भारतीय सेना की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर का अरुण गोविल ने स्वागत किया। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर भारतीय के लिए सोचते हैं। पहलगाम टेरर अटैक के बाद से लगातार पीएम ये रणनीति बना रहे थे कि हमें इसका जवाब कैसे देना है।गोविल ने आगे कहा कि हम देर नहीं लगा रहे थे बल्कि सही वक्त का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वो मौका मिला हमारी सेनाओं ने उन्हें जवाब दे दिया है।
सिंदूर जब हमारी माताएं, बहनें लगाती हैं तो उसमें कितनी ताकत होती है। असलिए ये ऑपरेशन सिंदूर किया गया है। ये ऑपरेशन कहां जाकर रुकेगा इसपर हम कुछ नहीं कह सकते। एयर स्ट्राइक पर सांसद अरुण गोविल ने कहा कि पूरे देश को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी है। हमें गर्व है। कहा कि पहलगाम का जो कायरतापूर्ण अटैक हुआ वो शर्मनाक था। ये एयर स्ट्राइक पाकिस्तान को जवाब की शुरूआत है। पाकिस्तान को अब ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वो बोलने या करने से पहले 10 बार सोचेगा कि ये करना है कि नहीं करना है।
विपक्ष पर बोलते हुए सांसद अरूण गोविल ने कहा विपक्ष का काम ही कहना है, वो कुछ न कुछ कहेगा। लेकिन जवाब कब देना है कैसे देना है ये सेना तय करती है। कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जरुरी थी इसलिए हुई। लेकिन उसकी भी किसी को जानकारी नहीं थी। इसी तरह ऑपरेशन सिंदूर भी सफल हुआ। ये सेना का काम है कि वो तय करती है कि कब क्या जवाब देना है।
No comments:
Post a Comment