सेना की एयर स्ट्राइक पर मेरठ में जश्न मना
शहर में लोगों ने मिठाईंयां बांटीं, ई-रिक्शा चालकों ने सीमा पर लड़ने की बात कही
मेरठ। भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद मेरठ में जश्न का माहौल है। हापुड़ अड्डे से लेकर पूरे शहर में लोगों ने लड्डू बांटे।इस दौरान ई रिक्शा चालकों ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो वह भी सीमा पर आतंकवादियों से लोहा लेने के लिए तैयार है।
ई-रिक्शा चालक यूनियन ने हापुड़ अड्डे पर मिठाई बांटी। उनका कहना है कि भारतीय सेना की कार्रवाई से पूरे देश में खुशी है। यूनियन के सदस्यों ने सरकार को प्रस्ताव दिया है कि अगर जरूरत पड़े तो वे सीमा पर जाकर आतंकवादियों का मुकाबला करने को तैयार हैं।बुधवार सुबह भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए। हिंदू संगठनों ने कमिश्नरी चौराहा, टीवी चौराहा और तेज गाड़ी चौराहा पर मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई।शहर से लेकर देहात तक लोग इस कार्रवाई का स्वागत कर रहे हैं। ई-रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने कहा कि वे देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर वे पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
No comments:
Post a Comment