उधार के पांच लाख रूपये मांगने पर दूधिए ने महिला से की मारपीट 

मेरठ। थाना कंकरखेड़ा  क्षेत्र की ड्रीम सिटी में रहने वाली एक महिला ने दबूथवा गांव के एक दूधिए पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसने दूधिए को ट्रैक्टर खरीदने के लिए 5 लाख रुपए उधार दिए थे। कुछ पैसे नकद दिए और कुछ बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए।

पीड़िता ने बताया कि वह पिछले 5 साल से उस दूधिए से दूध खरीद रही थी। जब वह उधार दिए गए पैसों की मांग करने लगी, तो आरोपी ने न केवल पैसे देने से इनकार कर दिया, बल्कि उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़िता ने न्याय के लिए सरधना थाने का रुख किया। सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts