खाकी पर दाग लगाकर की खुद को मारी गोली मौत से पहले बनाया वीडियो
भाइयों और खाकी पर लगाए गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।मृतक ने पहले वीडियो बनाया उसने अपने भाइयों पर पुलिस से सेटिंग कर बार-बार परेशान करने के आरोप लगाए उसके बाद अपनी पत्नी और रिश्तेदारों को जमीन के हिस्से किस प्रकार करने हैं और किसको जमीन देनी है मैसेज लिखकर अपने चाचा के खाली मकान में जाकर खुद को गोली मारने के बाद मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
आसिम और उसके दो भाई आमिर व समद के बीच 150 गज के मकान को लेकर विवाद चल रहा था। चार दिन पहले हुई मारपीट में आसिम ने अपने भाइयों पर गोली चला दी थी। घटना के दिन दोपहर 12 बजे आसिम ने पत्नी दिलकशी को वापस आने की बात कहकर घर से निकला। उसने पत्नी को संपत्ति के बंटवारे को लेकर मैसेज भेजा। फिर चाचा फरजन के खाली मकान में जाकर बरामदे में खुद को गोली मार ली।गोली की आवाज सुनकर जब परिजन पहुंचे, तब तक आसिम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके से तमंचा, खाली कारतूस, दो मोबाइल और 117 रुपये बरामद किए। मृतक के पीछे छह माह का बेटा है। उसकी मां महजबी और अन्य परिजन शोक में डूबे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोबाइल से भेजे गए मैसेज की भी जांच की जा रही है। शुक्रवार सुबह मृतक का मौत से पहले बनाया वीडियो सामने आने पर हड़कंप मचा हुआ है।
प्रापर्टी डीलर था आसिम
अब्दुल्लापुर का रहने वाला 22 साल के आसिम अब्बासी प्रोपर्टी डीलर का काम करता था आसिम दो भाई आमिर व समद है। तीनों में मकान को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में तीनों भाइयों में चार दिन पहले मारपीट हो गई थी। मारपीट में मृतक आसिम पर गोली चलाने का आरोप लगा था। पुलिस ने आसिम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दायर कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। तभी से आस पुलिस से छिपता हुआ फिर रहा था इसी के चलते टेंशन में आने के बाद शुक्रवार रात करीब 12 बजे उसने पत्नी दिलकशी से कुछ देर में आने की बात कही और घर से निकल गया।
No comments:
Post a Comment