महाराणा प्रताप जयंती पर बाइक रैली में हंगामा
युवकों ने तलवार लहराई, बुलेट से छोड़े पटाखे, पुलिस के मना करने पर नोकझोंक
मेरठ। शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर शौर्य दिवस के अवसर पर बाइक रैली का आयोजन किया गया। अभिषेक सोम के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में युवक हाथों में तलवारें लेकर पहुंचे।
रैली कमिश्नरी से होते हुए बच्चा पार्क तक पहुंची। बाइक रैली में काफी संख्या में ट्रैक्टर पर युवक हाथों में तलवार लेते हुए नगर । इस दौरान भारत मा की जय नारे लगाए गये। इस दौरान बाइक रैली के कारण काफी देर तक याताया प्रभावित रहा। बाइक रैली जैसी ही बच्चा पार्क पहुंची। युवकों ने डीजे की धुन पर डांस किया और नारेबाजी की। रैली के दौरान युवकों ने बुलेट बाइक से पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन अभिषेक त्रिपाठी और सीओ कैंट संतोष कुमार मौके पर पहुंचे।
पुलिसकर्मियों ने युवकों को पटाखे बंद करने को कहा। लेकिन युवकों ने उनकी बात नहीं मानी। इस पर सीओ सिविल लाइन और अभिषेक के बीच नोकझोंक हुई। जब एक व्यक्ति ने मामला शांत करने की कोशिश की, तब सीओ ने कहा कि पहले इंसान बनो, फिर महापुरुष की यात्रा में शामिल होना।
इस बात से मामला और बिगड़ गया। पुलिसकर्मी अभिषेक सोम और अन्य युवकों को थाने ले जाने लगे, जिससे वहां हंगामा हो गया। महाराणा प्रताप की वीरता और स्वाभिमान आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। वे न केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि अपने सिद्धांतों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। बाइक रैली में पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी भाजपा नेता शिव कुमार राणा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment