के. एल. इंटरनेशनल में क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
मेरठ। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए छात्रों ने ओरिगामी कला का प्रदर्शन किया तथा उनकी याद में स्लोगन लिखे।
संस्कृति क्लब के छात्रों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रदर्शन भी किया इस प्रकार की गतिविधियों से छात्रों के जोश और देशभक्ति का पता चला।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों को बताया कि क्रांति दिवस हमे स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के महत्व और बलिदान को याद दिलाता है। यह दिन हमें उन मूल्यों की भी याद दिलाता है जो भारत को एक महान देश बनाते हैं।
No comments:
Post a Comment