पैसे के विवाद में पिता -पुत्र व चाचा को किया लहूलुहान
मेरठ । थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र खुशहालनगर में उधार के पैसों को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पैसे मांगने वाले युवक, उसके पिता और चाचा पर हमला कर दिया।
घटना खुशहाल कॉलोनी की है। आशी ने समर को 30 हजार रुपये उधार दिए थे। कई बार मांगने पर भी समर पैसे नहीं लौटा रहा था। गुरुवार देर रात समर ने आशी को एक रेस्टोरेंट में बुलाया। वहां समर ने आशी के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।आशी ने अपने परिवार को सूचना दी। इस पर उसके पिता और चाचा मौके पर पहुंचे। समर ने अपने करीब 15 साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आशी और उसके पिता के सिर में गंभीर चोटें आईं।हमलावर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment