डी मोंटफोर्ट अकैडमी में "मातृ दिवस" पर माताओं का अभिनंदन समारोह

मेरठ । डी मोंटफोर्ट एकेडमी, मवाना में  "मातृ दिवस" के उपलक्ष्य में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से माताओं को आमंत्रित किया गया था। यह आयोजन मातृत्व को सम्मान देने और उनके अमूल्य योगदान को सराहने के उद्देश्य से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माताओं द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात माताओं के लिए विविध मनोरंजक गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें सभी ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

डी मोंटफोर्ट अकैडमी के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा, “माँ केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक संपूर्ण भावना है, जो हमें निःस्वार्थ प्रेम, त्याग एवं संस्कारों की शिक्षा देती है। हमारा विद्यालय सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक एवं पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का प्रयास करता रहेगा।”शैक्षणिक निदेशक डॉ. के. के. शर्मा ने माताओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “मातृ शक्ति का सम्मान ही एक शिक्षित और संस्कारित समाज की नींव है। माताएं केवल घर नहीं, बल्कि राष्ट्र के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”कार्यक्रम में उपस्थित माताओं ने विद्यालय की इस पहल की सराहना की और अपने अनुभव साझा करते हुए कई भावुक क्षणों को भी याद किया। अंत में सभी माताओं को स्मृति-चिह्न भेंट किए गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts