शुद्धता , पारदर्शिता, एवं समयबद्धता के साथ सर्वे कार्य पूर्ण करने पर रखे फोकसः उप गन्ना आयुक्त,बैठक में गन्ना किसानों को केवल प्रमाणित एवं उच्च गुणवत्ता युक्त
उर्वरक एवं कीटनाशक वितरित करने हेतु चीनी मिलों को दिये गये निर्देश
मेरठ । पांडव नगर स्थित गन्ना भवन के सभागार में शुक्रवार को मेरठ परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त, की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित इस समीक्षा बैठक में परिक्षेत्र के समस्त जिला गन्ना अधिकारी, सम्भागीय विख्यापन अधिकारी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, समस्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति एवं मण्डल की समस्त चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के आरम्भ में उप गन्ना आयुक्त, मेरठ ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आगामी पेराई सत्र 2025-26 हेतु विभागीय एवं चीनी मिल कार्मिकों द्वारा संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सर्वे कार्य में लगे कार्मिकों को गन्ना उत्पादन के सही आकलन के लिए शुद्धता, पारदर्शिता, एवं समयबद्धता के साथ सर्वे कार्य पूर्ण करने पर फोकस करना होगा। समीक्षा बैठक में पेराई सत्र 2025-26 हेतु गन्ना सर्वेक्षण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन किये गये सर्वेक्षण की सूचना एस.जी.के. पर अपलोड की जाये।
उप गन्ना आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना ’’पर ड्रॉप मोर क्रॉप’’-माइक्रो इरीगेशन योजना के अन्तर्गत गन्ना फसल में ड्रिप सिंचाई को बढावा देने एवं मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलेवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि उद्यान विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए योजना की प्रगति में अपेक्षित तेजी लाये जिससे सिंचाई जल में बचत के साथ-साथ फसल उत्पादकता एवं गुणवत्ता में वृद्धि हो सकें।
उप गन्ना आयुक्त ने बैठक मे उपस्थित परिक्षेत्र की चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि गन्ने की फसल में पायरिला,टॉप बोरर आदि का प्रभाव देखा जा रहा है। ऐसी स्थिति में रोग कीट आदि लगने पर किसानों को केवल प्रमाणिक एवं उच्च गुणवत्ता युक्त कीटनाशकों का ही वितरण करें। चीनी मिल प्रतिनिधियों द्वारा उप गन्ना आयुक्त, को अवगत कराया कि कीट रोग नियंत्रण के दृष्टिगत मिल द्वारा टॉप बोरर से संक्रमित पौधो की शूट-कटिंग आदि कराते हुए पौधो की जडो में कोरोजन की ड्रैन्चिगं एवं किसानो के खेतो में फारमेन ट्रैप/लाईट ट्रैप आदि स्थापित कराये जा रहें है।
समीक्षा के दौरान समस्त चीनी मिलों के प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुसार बसंत कालीन गन्ना बुवाई का कार्य अपने अन्तिम चरण में है इसे शीघ्र ही पूर्ण कराकर सर्वेक्षित करा लें। उप गन्ना आयुक्त ने चीनी मिल के प्रतिनिधि को यह भी निर्देशित किया कि पेराई सत्र 2024-25 के अवशेष गन्ना मूल्य एवं अंशदान के भुगतान में तेजी लाएं अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित जिला गन्ना अधिकारी, के माध्यम से नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।
समीक्षा के दौरान उप गन्ना आयुक्त द्वारा गन्ना समितियों के रिटर्न फाइलिंग,टी.डी.एस वापसी एवं ऑडिट आपत्तियों के समयान्तर्गत निष्पादन करने तथा गन्ना समितियों के बैंक समाधान पत्रों की 15 दिवस के अन्तराल पर तैयार किये जाने हेतु भी सहकारी गन्ना विकास समितियों के सचिवों को निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment