भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो और कृषि विश्वविद्यालय के बीच एम ओ यू
रिमोट सेंसिंग सटीक खेती डाटा आधारित निर्णय में अनुसंधान के क्षेत्र को मिलेगी नई दिशा -डॉ केके सिंह कुलपति मेरठ। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर किए गए इस अनुबंध को सहयोगात्मक अनुसंधान शैक्षणिक इंटरफेस और आउटरीच गतिविधियों के लिए संयुक्त सहयोग क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास अध्ययन करने के उद्देश्य से किया गया है ।
समझौते पर कृषि विवि के कुलपति डॉक्टर के के सिंह तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के डॉक्टर एस के श्रीवास्तव मुख्य महाप्रबंधक द्वारा हस्ताक्षर कर एमओयू किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ केके सिंह ने कहा यह समझौता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ-साथ वैज्ञानिकों एवं छात्रों के लिए काफी लाभकारी होगा ।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के मुख्य महाप्रबंधक डॉक्टर एस के श्रीवास्तव ने कहा की इस साझेदारी का प्रभाव न केवल हमारी प्रयोगशालाओं और कक्षाओं में महसूस किया जाएगा बल्कि हमारे किसानों की खेतों में भी महसूस किया जाएगा जहां यह सबसे ज्यादा मायने रखता है उन्होंने कहा कि इसरो के पास आज अनुसंधान के क्षेत्र में कई अच्छे शोधकर हो रहे हैं उन सभी का लाभ कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकों छात्रों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को मिल सके इसके लिए आगामी दोनों में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर रामजी सिंह ने अपने संबोधन में कहा इसरो के साथ समझौते पर हस्ताक्षर होना विज्ञान समाज और स्थिरता की सेवा के लिए दो महान संस्थाओं की ताकत को जोड़ने का कार्य हुआ है निश्चित रूप से इन दोनों संस्थाओं के सहयोग के चलते भविष्य में शोध शिक्षा एवं प्रसार के कार्य में और अधिक शक्तिशाली सहयोग की शुरुआत हो सकेगी।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशक शोध डॉ गोपाल सिंह तथा धन्यवाद प्रस्ताव निदेशक शोध दो कमल खिलाड़ी द्वारा दिया गया इस अवसर पर निदेशक प्रसार डॉक्टर पी के सिंह निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट डॉक्टर आर एस सेंगर डॉ आर कुमार डॉ विजेंद्र सिंह डॉ मुकेश कुमार डॉ जैनिया इमानुएल डॉ जयवीर सिंह डॉक्टर तरुण कुमार सरकार डॉ डीके सिंह एच एल सिंह सिंह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के डॉक्टर समीर सरन डॉक्टर नीतू डॉक्टर यू पी शाही डॉक्टर आकाश गोयल आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment