राष्ट्रीय महिला आयोग  की अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया पॉश अधिनियम 2013 (महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम) के अंतर्गत प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
   

 मेरठ। शुक्रवार को  आयुक्त सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार की  अध्यक्ष  विजया रहाटकर की अध्यक्षता में पॉश अधिनियम 2013 (महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम) के अंतर्गत एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों, आंतरिक शिकायत समिति तथा स्थानीय समिति की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। 
प्रतिभागियों को शिकायत निवारण प्रक्रिया, रिपोर्टिंग तंत्र एवं संवेदनशीलता के साथ मामलों के निस्तारण की विधियों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विशेष रूप से  इस कार्यक्रम में मेरठ, मुरादाबाद एवं सहारनपुर मंडलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सहभागिता की गई, जिससे यह कार्यक्रम व्यापक क्षेत्रीय समन्वय और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी प्रयास सिद्ध हुआ।इस अवसर पर आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts