इंडस्ट्री रेडी बनने की दिशा में एक और कदम
–आधुनिक तकनीक सीख रहे हैं रहे हैं शोभित के छात्र – चल रही है “फुल स्टैक फ्यूज़न” कार्यशाला
मेरठ। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ के स्कूल ऑफ कंप्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग द्वारा वेब डेवलपमेंट पर आधारित पाँच दिवसीय कार्यशाला “फुल स्टैक फ्यूज़न: द पावर ऑफ नोड .जस , माई एसक्यूएल & मांगो डीबी” का सफल आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यशाला का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) विनोद कुमार त्यागी तथा प्रोफेसर (डॉ.) निधि त्यागी, निदेशक, स्कूल ऑफ कंप्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वर्कशॉप का संचालन अभिनव पाठक एवं हीमानी चौधरी, सहायक प्राध्यापक, एससीएसई द्वारा किया जा रहा है।
इस तकनीकी कार्यशाला में छात्रों को एचटीएमएल, सीएस एस , जावा स्क्रिप्ट , नोड .जस , माई एसक्यूएल & मांगो डीबी जैसी आधुनिक वेब तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है, जिससे वे फ्रंटएंड एवं बैकएंड दोनों क्षेत्रों में दक्षता प्राप्त कर सकें और एक कुशल फुल स्टैक डेवलपर के रूप में उभरें।
यह कार्यशाला विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं बेहतर करियर संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई है, जिससे वे उद्योग की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को दक्षता से तैयार कर सकें।कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और तकनीकी कौशल अर्जित करने के प्रति अत्यंत उत्साह दिखाया।
No comments:
Post a Comment