भारतीय संसद में धनसिंह कोतवाल का चित्र लगाए सरकार 9 मई को करेंगे मांग -तस्वीर सिंह

धनसिंह कोतवाल को पाठ्यक्रम में किया जाए शामिल 

 मेरठ। क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ द्वारा पंडित प्यारेलाल शर्मा स्मारक मेरठ के सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।  संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि 9 मई 2025 को बृहस्पति भवन सभागार, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में "1857 के क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल  की संघर्षगाथा एवं शहादत को नमन करने के लिए एक राष्ट्रीय बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 

 इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्देश्य- धनसिंह कोतवाल की संघर्षगाथा एवं शहादत को नमन करते हुए सरकार से सात मांग की जाएगी ।  धनसिंह कोतवाल जी का चित्र भारतीय संसद में लगाया जाए।  धनसिंह कोतवाल  को यूपी बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, सहित विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए। उत्तर प्रदेश के सभी थानों में "1857 की क्रांति के नायक धनसिंह कोतवाल जी का चित्र लगाया जाए।  लखनऊ पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर भवन में धनसिंह कोतवाल जी की आदमकद प्रतिमा लगाई जाए। मेरठ मेट्रो के किसी एक स्टेशन का नाम क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी के नाम पर रखा जाए। दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेस वे पर पड़ने वाले परतापुर इंटरचेंज चौराहे का नाम कोतवाल धनसिंह चौक रखा जाए। क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी की शहादत एवं क्रांति में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका का योगदान के उपलक्ष में 4 जुलाई शहादत दिवस तथा 27 नवंबर जन्म दिवस को प्रतिवर्ष सरकारी कैलेंडर में शामिल किया जाए । इस मौके पर राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, पूर्व प्रोफेसर डॉ देवेश चंद शर्मा, डॉक्टर उमेश कुमार पटेल, और जीएम  बृजपाल सिंह चौहान, और कैप्टन  सुभाष चंद्र,  राजवाल सिंह प्रमुख समाजसेवी, पूर्व इंस्पेक्टर  चेतन सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts