ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में 40 पाक सैनिक-अफसर हुए ढेर

 100 से ज़्यादा आतंकियों का हुआ सफाया

नई दिल्ली,एजेंसी । भारतीय सशस्त्र बलों ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत अपने सभी सैन्य लक्ष्य पूरी तरह से हासिल कर लिए गए हैं और यदि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की सहमति का एक बार फिर उल्लंघन किया, तो उसे दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। सेना, वायुसेना और नौसेना के शीर्ष संचालन प्रमुखों ने रविवार देर शाम विशेष प्रेस वार्ता में देश को इस निर्णायक सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी।

भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वायुसेना के संचालन महानिदेशक एयर मार्शल ए के भारती, और नौसेना के संचालन महानिदेशक वाइस एडमिरल ए के प्रमोद ने कहा कि:पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक भारतीय कार्रवाई में मारे गए। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हुए हैं, लेकिन सभी भारतीय पायलट सुरक्षित हैं।पाक विमानों को मार गिराया गया, हालांकि संख्या का खुलासा सुरक्षा कारणों से नहीं किया गया।

भारतीय सेनाओं की चेतावनी: हर दुस्साहस का जवाब तैयार

तीनों सेनाओं ने साफ किया कि अगर पाकिस्तान फिर से संघर्ष विराम तोड़ता है, तो भारत के पास उसे दंडित करने का स्पष्ट “रोडमैप और प्लान” है।“हमारी लड़ाई पाकिस्तान या उसके नागरिकों से नहीं, बल्कि आतंकवाद और उसके सरपरस्तों से है।”भारतीय सेना पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड में है और सीमा पार मौजूद करीब 21 आतंकी ठिकानों पर नजर बनाए हुए है।

 वायुसेना की सटीक कार्रवाई

एयर मार्शल भारती के मुताबिक6 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया।पाकिस्तान को स्पष्ट किया गया कि केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है।इसके बावजूद पाक ने हवाई क्षेत्र में घुसपैठ, ड्रोन हमले, और नागरिका ठिकानों पर हमले की कोशिश की।वायुसेना ने करारा जवाब देते हुए पाक की वायु रक्षा प्रणाली, जैसे चकलाला, रफीकी, सकर, और हवाई पट्टियों जैसे सरगोदा, जकुबाबाद, रहीम यार खान को टारगेट किया।

 नौसेना की स्थिति

वाइस एडमिरल प्रमोद के अनुसार नौसेना के कैरियर बैटल ग्रुप, पनडुब्बियाँ, और अन्य प्लेटफॉर्म्स उत्तर अरब सागर में तैनात हैं।नौसेना की ताकत ने पाकिस्तान को रक्षात्मक मुद्रा अपनाने को मजबूर कर दिया।सभी विकल्प खुले हैं और नौसेना निर्णायक कार्रवाई को तैयार है।

 पाक के साथ संचार और चेतावनी

ले. जनरल घई ने बताया कि पाकिस्तान से हॉटलाइन पर बातचीत में शाम 5 बजे संघर्ष विराम पर सहमति बनी।पाकिस्तान ने इस सहमति को तोड़ा, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।अगली बार उल्लंघन पर सीधा, प्रचंड दंडात्मक जवाब मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts