युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका , पत्नी ने दी तहरीर
मेरठ। थाना फलावदा क्षेत्र के सकौती रोड पर गन्ने के खेत में किसी ने युवक की हत्या कर दी। आते-जाते लोगों ने शव को पड़ा देखे पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस शव की शिनाख्त सकौती टांडा निवासी मुकेश के रूप में की गई है। पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फलावदा क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में हत्या कर उसका शव सकौती मार्ग पर एक गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। सुबह खेत में काम करने गए ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई, जो सकौती टांडा निवासी मुकेश के रूप में हुई।मृतक की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुट गई है।
सिर पर चोट के निशान
शव पर चोट के निशान मिलने के बाद हत्या की पुष्टि हुई है, हालांकि मौत के कारणों की सटीक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी। घटनास्थल से कोई हथियार या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। फलावदा पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके के संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है। वहीं परिजन इस घटना से सदमे में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुकेश बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था, लेकिन परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं। पत्नी का कहना है कि उसके पति की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, ऐसे में यह हत्या किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है।
No comments:
Post a Comment