मुज़फ्फरनगर में एस. डी. मेडिकल कॉलेज ने 25 टीबी मरीजों को लिया गोद, दी पोषण पोटली
मुज़फ्फरनगर। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) मुज़फ्फरनगर की अध्यक्षता में एस. डी. मेडिकल कॉलेज परिसर में एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 25 टीबी मरीजों को गोद लिया गया और उन्हें पोषण पोटली प्रदान की गई। इस पहल का उद्देश्य मरीजों को जल्द स्वस्थ करना और उनके उपचार में पोषण की अहम भूमिका को सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम के दौरान एस. डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन नीरज, डॉ. पी. के. चन्द, डॉ. संजीव समेत संस्थान के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। वहीं, टीबी हॉस्पिटल की ओर से डॉ. लोकेश गुप्ता, जिला क्षय अधिकारी (डीटीओ) विपिन शर्मा, हेमंत यादव, अभिषेक गर्ग और विपिन कुमार भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में डीटीओ डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि यह पहल टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत की जा रही है, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार और पोषण की जिम्मेदारी ली जाती है। मरीजों को दी गई पोषण पोटली में दालें, चना, सूखे मेवे, ओआरएस और आवश्यक सप्लीमेंट्स शामिल हैं।
सीएमओ मुज़फ्फरनगर ने इस अवसर पर कहा कि "पोषण और मानसिक सहयोग टीबी के इलाज में उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि दवाइयां। ऐसे कार्यक्रमों से मरीजों को विश्वास मिलता है और वे जल्दी स्वस्थ होते हैं।"
No comments:
Post a Comment