2.50 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए दिए थे रुपए
मेरठ। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का मेडिकल टेस्ट पास कराने के लिए हापुड़ के अभ्यर्थी हिमांशु से 2.50 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में गाजियाबाद निवासी डॉ. सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
हापुड़ जिले के गांव गोयना निवासी मुकेश कुमार ने थाने में तहरीर में बताया था कि उनके बेटे हिमांशु सिंह का 2 मई को पुलिस भर्ती परीक्षा में मेडिकल टेस्ट था। इसमें हिमांशु को अनफिट कर दिया गया। उनके छोटे बेटे पुष्पेंद्र की मुलाकात अनुभव नाम के युवक से हुई। अनुभव ने पुष्पेंद्र की बात गाजियाबाद के कविनगर थाने की पंचवटी कॉलोनी निवासी डॉ. सुरेश से कराई। अनुभव ने कहा था कि डॉ. सुरेश तुम्हारे भाई हिमांशु को मेडिकल टेस्ट पास करा देंगे। वह हिमांशु को डॉ. सुरेश के पास ले गया। डॉ. सुरेश ने आश्वासन दिया कि वह मेडिकल टेस्ट पास करा देगा। इस काम में ढाई लाख रुपये लगेंगे।
उन्होंने ढाई लाख रुपये डॉ. सुरेश को दे दिए। इसके बाद भी उनके पुत्र का चयन नहीं हुआ। उन्होंने डॉ. सुरेश से रुपये वापस मांगे तो पैसे वापस कर भी दिए। इसके बाद उन्हें लगा कि डॉ. सुरेश ने और भी लोगों से रुपये ठगे हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment