अपहरण के बाद 10 साल के मासूम आयुष की हत्या
पुलिस मुठभेड़ के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ तीन दिन पहले अगवा किए गए 10 वर्षीय बच्चे आयुष की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से एक बदमाश घायल हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बच्चे और उसके परिवार के जानने वाले ही निकले।
यह दुखद घटना बिजनौर के थाना शिवालाकला क्षेत्र के हुसैनपुर कलां गाँव की है। गाँव निवासी दीपक कुमार का 10 वर्षीय बेटा आयुष बीती 6 मई को अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने रात भर अपने स्तर पर बच्चे की तलाश की, लेकिन आयुष का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद, हताश पिता दीपक कुमार ने 7 मई को थाना शिवालाकला में अपने बेटे के अपहरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई। चूंकि मामला बच्चे के अपहरण का था, पुलिस ने तुरंत इसे गंभीरता से लिया और बच्चे की तलाश के लिए सर्विलांस सहित कई टीमें गठित कर गहन छानबीन शुरू कर दी।
8 मई को आई 5 लाख की फिरौती कॉल:
बच्चे की तलाश के बीच, 8 मई को परिजनों के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया। उन्होंने बताया कि आयुष का अपहरण कर लिया गया है और उसे छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपये की मोटी रकम मांगी। मृतक बच्चे के पिता दीपक कुमार एक किसान हैं और खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके परिवार में आयुष की एक बहन भी है, और आयुष इकलौता बेटा था। 5 लाख रुपये की फिरौती की रकम दीपक कुमार के लिए दे पाना संभव नहीं था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
मुखबिर की सूचना पर हुआ खुलासा, खेत में दफनाया जा रहा था शव:
8 मई की रात को ही पुलिस को मुखबिर से एक चौंकाने वाली सूचना मिली। सूचना के अनुसार, आयुष की हत्या कर दी गई है और कुछ लोग उसके शव को शिवालाकला क्षेत्र के ही एक चरी के खेत में ठिकाने लगाने (दफनाने) की फिराक में हैं।
पुलिस मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार, एक बदमाश घायल:
सूचना मिलते ही थाना शिवालाकला पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस को मौके पर देख हत्यारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पाँचों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इस संक्षिप्त मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं, थाना प्रभारी की जैकेट पर भी गोली लगी, हालांकि वे सुरक्षित हैं।
No comments:
Post a Comment