के. एल. के छात्रों ने SMQ 2024 में ऑल इंडिया लेवल में पाया दूसरा स्थान

मेरठ। के एल इंटरनेशल स्कूल के छात्रों ने एसएमक्यू 2024 में ऑल इंडिया लेवल में दूसरा स्थान प्राप्त कर नेशनल लेवल के  अपना स्थान सुनिश्चित किया है। 

जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल ने AIMA's Student Management Quiz का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली के. एल. इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने इस प्रतियोगिता में अन्य टीमों के साथ भाग लिया। जिसमें कक्षा 12 के देव शर्मा व अभिजीत प्रधान ने ऑल इंडिया लेवल पर दूसरा स्थान प्राप्त कर नेशनल लेवल के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य श्री सुधांशु शेखर ने छात्रों की इस सफलता पर बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts