इंडस्ट्रिययल एसो. ने लिया टीबी से ग्रसित 100 मरीजों को गोद 

 टीबी मरीजाें को किया पोषण पोटली का  वितरण 

 मेरठ। देश से इस साल टीबी मुक्त अभियान के लिए सामाजिक संगठन सामने आ रहे है। परतापुर स्थित इंडस्ट्रियल एसो. ने सौ टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके ठीक होने तक जिम्मेदारी ली है। इसी क्रम में एसो. ने सौ टीबी मरीजों को डीटीओ कार्यालय में पोषण पोटली का वितरण किया। पोषण पोटली पाकर टीबी मरीजाें के चेहरे खिल उठे। 

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. गुलशन राय ने बताया कि देश से इस साल टीबी को मुक्त करने के चल रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान के लिए सामाजिक संस्थाए सामने आ रही है। अब तक 355 निक्षय मित्र सामने आ चुके है। उन्होंने बताया कि इस साल अभी तक 5115 टीबी मरीज सामने आ चुके है। जिसमें से अभी तक तीन हजार पांच सौ टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया जा चुका है। 

 उन्होंने बताया इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के डायरेक्टर निपुण जैन  ने सौ टीबी मरीजों को गोद लिया है। उन्होंने टीबी मरीजों के ठीक होने तक उन्हें पोषण पोटली वितरण करने का फैसला लिया है। इसी क्रम में एसो. ने सौ टीबी मरीजों को पोषण पोटली  का वितरण किया । इस दौरान सौ टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया। डीटीओ ने टीबी हारेगा देश जीेतगा । उन्होने बतायास टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। इसका उपचार संभव है। बेशर्ते मरीज समय पर दवा का सेवन करे।   इस मौके पर अजय सक्सेना, नेहा सक्सेना, मंजू गुप्ता, शबाना बेगम आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts