एनएचएम संघ की बैठक का आयोजन
बैठक में आगे की योजना की बनी रणनीति
मेरठ। जिला अस्पताल रेडक्रास भवन में संयुक्त एनएचएम संघ की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक का आयोजन सुनैना अरोड़ा,प्रदेश संयोजिका सयुक्त एनएचएम संघ के द्वारा किया गया। बैठक में प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने शिरकत की।
संयुक्त एनएचएम से महामंत्री योगेश ने अपने किए हुए कार्यों का विवरण दिया और उसके साथ-साथ लोगों को आगे की प्लानिंग के विषय में सा विस्तार से समझाया उनके बातों में एक कार्य योजना बनाकर हमें सफल मार्ग की ओर ले जाने का दिशा दिखाई पड़ रही थी । उनकी बातों से बहुत ही प्रभावित हुए और अपने मेरठ जिले के सभी संविदा कर्मचारी से यह आग्रह करेंगे कि वह भी उनकी विचारों को समझे और दिखाई दिए निर्देशों को पालन करने की कोशिश करें। बैठक में सुनैना अरोड़ा,प्रदेश संयोजिका सयुक्त एनएचएम संघ/प्रदेश अध्यक्ष टीबी सेवा उ प्र,संजय यादव कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय सयुक्त एनएचएम संघ,आशुतोष मिश्र प्रदेश सचिव सयुक्त एनएचएम संघ/प्रदेश उपाध्यक्ष,टीबी सेवा,हरिओम सिंह प्रदेश महामंत्री नर्सिंग संवर्ग,सुरेंद्र पाल, प्रदेश महामंत्री बीपीसीएम संवर्ग,सन्दीप तिवारी सीएचओ संवर्ग,डॉ अशोक सिंह,आरबीएसके संवर्ग,जनपद मेरठ से डॉ विनोद द्विवेदी डॉ यशपाल सिंह डॉ अनीस. अजय सक्सैना नेहा सक्सेना ओमप्रकाश नरेंद्र भारतीय संजय सिंह अनिल कुमार. आदि उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वेतन विसंगति कोदूर करना ,पड़ोसी राज्यों के समक्ष सैलरी की वृद्धि करवाना,एक बड़े आंदोलन की तैयारी करना,सर्विस को नियमित / सुरक्षित दिशा की तरफ ले जाना,इपीएफ सभी का कटना,5 लाख का बीमा कवर दिलवाना की मांग रखी गयी।
No comments:
Post a Comment