मेडा बनाए बड़े नालों पर एसटीपी - डा. वाजपेयी 

 काली नदी के आसपास के गांवों में कैंसर की बढ़ती समस्या पर राज्यसभा सांसद ने जताई चिंता 

 मेरठ। राज्य सभा सांसद डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने मेरठ के तीन बड़े नालों आबू नाला 1 आबू नाला 2 और ओडियन नाला से जल प्रदुषण ओर काली नदी के आसपास कैंसर जैसी बीमारी पर चिंता जताई है। 

 राज्य सभा सांसद ने मंडलायुक्त व मेडा के वीसी को पत्र लिखकर इन तीन बड़े नालों पर एसटीपी  लगाने का अनुरोध किया है। इसके लिए आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कराने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि एसटीपी से शोधित पानी काली नदी में डालने से काफी समस्या का समाधान हो जाएगा। पर्यावरण को भी फायदा होगा। काली नदी के आसपास के ग्रामीणों को इससे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरठ विकास प्राधिकरण  35 -35 लाख रूपये से आबू नाला प्रथम,द्वितीय व ओडियन नाला पर एसटीपी लगवा सकता है। आगामी बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पास कराकर कार्रवाई की  जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts