ट्रंप ने टैरिफ 90 दिन टाला, मगर चीन पर बढ़ाकर 125 फीसदी किया
नयी दिल्ली,एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को टैरिफ पर 90 दिनों तक रोक का ऐलान किया है। इसके साथ उन्होंने चीन पर शुल्क बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है।
बता दें अमेरिका ने पूरी दुनिया पर लगाया था वह बुधवार से अमल में आया था। इसमें भारत भी शामिल था। ट्रंप ने कहा कि वह चीन उत्पादों पर तुंरत प्रभाव से शुल्क बढ़ा रहे है। क्योंकि वह अमेरिका का सम्मान नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि निकट भविष्य में चीन यह समझ जाएगा कि अमेरिका व अन्य देशों को ठगने के दिन अब चले गये है। उन्हाेंने कहा कि अन्य देशों पर उनके पारस्परिक शुल्क 90 दिनों के लिए रोके जाएंगे।इस दौरान शुल्क दर दस फीसदी होगी। वही चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर दिया था। जो गुरूवार से प्रभावी हो गया।
No comments:
Post a Comment