CMS हॉस्पिटल की टीम ने गोद लिए कुल 47 टीबी मरीज
पोषण पोटली वितरित कर दिया स्वस्थ जीवन का संदेश
मुज़फ्फरनगर। टीबी उन्मूलन अभियान के तहत जनपद के CMS मेल और फीमेल हॉस्पिटल की ओर से एक सराहनीय पहल देखने को मिली। दोनों अस्पतालों की CMS और डॉक्टरों की टीम ने कुल 47 टीबी मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली वितरित की गई।
CMS मेल हॉस्पिटल में CMS सर और उनकी डॉक्टरों की टीम ने 27 मरीजों को गोद लिया, जबकि CMS फीमेल हॉस्पिटल में CMS मैडम ने 2 मरीजों को, और उनकी डॉक्टरों की टीम ने 18 मरीजों को गोद लिया।
इस दौरान मरीजों को पौष्टिक आहार से भरपूर पोषण पोटलियां दी गईं और उन्हें इलाज पूरा करने, दवा नियमित रूप से लेने और पोषण का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई। साथ ही, यह जानकारी भी दी गई कि सरकार की ओर से हर टीबी मरीज को इलाज के दौरान उनके खाते में प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता PFMS के माध्यम से प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोगियों को न केवल चिकित्सकीय, बल्कि सामाजिक और भावनात्मक रूप से भी सहयोग देना रहा, जिससे वे जल्द स्वस्थ होकर सामान्य जीवन में लौट सकें। यह पहल ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ संकल्प को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम है।
No comments:
Post a Comment