जिला क्षय रोग केंद्र पर 30 टीबी मरीजों को गोद लेकर दी गई पोषण पोटली, इलाज के लिए किया गया प्रेरित
मुज़फ्फरनगर। मंगलवार को जिला क्षय रोग केंद्र पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अबाउट लाइफ फाउंडेशन के बैनर तले डॉ. आलो कुमार एवं उनकी टीम द्वारा 30 टीबी रोगियों को गोद लिया गया। इस अवसर पर सभी मरीजों को पोषण पोटली वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में डॉ. शैलेश जैन (जिला क्षय रोग अधिकारी), डॉ. अरविंद (WHO परामर्शदाता), डॉ. करण पंवार (एमओ), हेमंत यादव, संजीव एवं जिला क्षय रोग केंद्र की टीम उपस्थित रही। गोद लिए गए मरीज मुख्य रूप से रामपुरी और भरतिया कॉलोनी क्षेत्रों के थे। इन क्षेत्रों से एसटीएस समीर और टीबीएचवी मुकुल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
टीबी मरीजों को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधिकारियों ने उन्हें समय पर और पूरा इलाज लेने की अपील की तथा पोषण पोटली का सदुपयोग करने को कहा ताकि उनका स्वास्थ्य जल्द सुधरे। मरीजों को यह भी जानकारी दी गई कि इलाज के दौरान सरकार की ओर से उनके बैंक खातों में प्रतिमाह ₹1000 की सहायता राशि भी PFMS के माध्यम से प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी मरीजों को मानसिक, सामाजिक और पोषण संबंधी सहायता देकर उनका मनोबल बढ़ाना और इलाज की ओर प्रेरित करना रहा।
No comments:
Post a Comment