जेके टायर्स ने नया ट्रक व्हील्स सेंटर शुरू किया

 मुजफ्रपफरनगर  : कमर्शियल वाहन टायर सेगमेंट में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करते हुए जेके टायर्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अपनी नई ब्रांड शॉप - जेके टायर्स ट्रक व्हील्स सेंटर का उद्घाटन किया है। यह सेंटर हेमकुंट ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा संचालित किया जाएगा। इसका उद्घाटन कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट - मोबिलिटी सॉल्यूशंस श्री संजीव शर्मा ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर किया।


इस अवसर पर जेके टायर्स के डायरेक्टर - सेल्स एंड मार्केटिंग श्री श्रीनिवासु अल्लफन ने कहा जेके टायर्स में हमारा उद्देश्य ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक और भरोसेमंद सेवाएं देना है इस नए ट्रक व्हील्स सेंटर के माध्यम से हम अपने व्यवसाय के लिए कुशल और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाले टायरों पर भरोसा करने वाले ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स और ट्रक मालिकों के लिए टायरों की बेहतरीन तकनीक और सेवाएं और करीब ला रहे हैं। यह विस्तार हमारे सर्विस नेटवर्क को मजबूत करेगा और देशभर में ग्राहकों को बेहतर समाधान मुहैया कराएगा।


मुजफ्फरनगर-भोपा स्टेट हाईवे पर रणनीतिक रूप से स्थित यह अत्याधुनिक सेंटर ग्राहकों को टायर खरीदने से लेकर फिटिंग और सर्विसिंग तक की वन-स्टॉप सेवा प्रदान करेगा। करीब 7,500 वर्ग फुट में फैला यह सेंटर प्रशिक्षित तकनीकी सलाहकारों, अत्याधुनिक व्हील सर्विसिंग उपकरणों और कमर्शियल वाहनों के लिए स्मार्ट टायर, ईंधन कुशल टायर अन्य उत्पादों की पूरी रेंज से लैस है। यहां एक इन्फॉर्मेशन कियोस्क और डिस्प्ले भी मौजूद है, जो ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार उपयुक्त टायर चुनने में मदद करता है।


मुजफ्फरनगर में शुरू हुआ यह नया सेंटर ब्रांड की क्षेत्रीय उपस्थिति को मजबूत करेगा और स्थानीय ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स और कमर्शियल वाहन मालिकों की उभरती जरूरतों को पूरा करेगा। उत्तर प्रदेश में यह विस्तार राज्य और देशभर में रिटेल नेटवर्क को मजबूत करने की कंपनी की रणनीति का हिस्सा है। जेके टायर मौजूदा और संभावित ग्राहकों को सर्वाेत्तम इनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए देश भर में 850 से अधिक ब्रांड शॉप और 6000 से अधिक चैनल भागीदारों का एक व्यापक नेटवर्क संचालित करता है। एक ही छत के नीचे मुहैया करवाई जा रही इन सेवाओं में कम्प्यूटरीकृत व्हील अलाइनमेंट, टायर रोटेशन, नाइट्रोजन इन्फ्लेशन और टायर में हवा भरना आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts