पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता मनोज कुमार
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, अमिताभ समेत कई सितारे पहुंचे
मुंबई (एजेंसी)।भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का अंतिम संस्कार शनिवार को जुहू के पवनहंस श्मशान घाट में किया गया। यहां अमिताभ बच्चन, प्रेम चोपड़ा और राजपाल यादव समेत कई कलाकार उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
अभिनेता और राजनेता राज बब्बर ने अभिनेता मनोज 'भारत' कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद कहा, "भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने एक रत्न खो दिया है, जिन्होंने हमेशा भारत की गरिमा, स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्तों को अपनी फिल्मों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि उन्हें भारत रत्न पुरस्कार मिलना चाहिए।
अभिनेता मनोज 'भारत' कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद फिल्म निर्माता- निर्देशक सुभाष घई ने कहा, "वह एक लीजेंड थे। वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से देशभक्ति की भावना दिखाई और लोगों को यह समझाया कि भारत क्या है और भारत को कैसा होना चाहिए।"
मनोज कुमार के अंतिम संस्कार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेता की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं।
No comments:
Post a Comment