दरोगा के साथ अभद्रता के मामले में एफआईआर की मांग
मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने रविवार को मेरठ में हिंदू स्वाभिमान परिषद नाम के संगठन द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस के एक दरोगा की टोपी को सार्वजनिक रूप से उतारे जाने सहित अन्य कार्यों के संबंध में एफआईआर की मांग की है।
डीजीपी, यूपी सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उन्हें यह ज्ञात नहीं है कि संगठन को कार्यक्रम के लिए औपचारिक अनुमति दी गई थी या नहीं लेकिन कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात था। इस कार्यक्रम से जुड़े वीडियो के अनुसार इस संगठन के कई लोगों ने एक दरोगा पर आक्रामक व्यवहार करते हुए उनकी टोपी को सार्वजनिक रूप से उतार लिया और उसके बाद भी तमाम विधि विरुद्ध कार्य करते रहे। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन लोगों के कार्य धारा 189(2), 190, 191(2), 195(1) तथा 195(2) भारतीय न्याय संहिता में गंभीर अपराध हैं। उन्होंने डीजीपी को मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी।
No comments:
Post a Comment