रामपुर की रेप पीड़िता से मिले इमरान मसूद

बोले- बच्ची को न्याय मिलना चाहिए, ये देश नफरत से नहीं मोहब्बत से चलेगा

मेरठ। रविवार को कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने रामपुर रेप पीड़िता बच्ची से मुलाकात की है। इमरान मसूद रविवार को मेरठ पहुंचे। यहां मेडिकल अस्पताल में भर्ती रामपुर की रेप पीड़िता मासूम से मिलने मेडिकल अस्पताल गए।इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए। कहा कि हिंदुओं के नाम पर सरकार बन रही तो हिन्दू संकट में कैसे है। कहा कि ये दुखद है। उन्होंने कहा कि सरकार हिन्दू संकट में है कहकर नफरत फैला रहे है,ये देश नफरत से नहीं मोहब्बत से चलेगा।

रामपुर रेप पीड़िता बच्ची से मिलने के साथ इमरान मसूद उसके परिजनों से मिले। कहा बच्ची के साथ गलत हुआ, हम हर तरह से बच्ची के साथ हैं। इसकी ज्यादा से ज्यादा मदद करेंगे। कहा कि आरोपी को फास्टट्रैक कोर्ट में सख्त सजा मिलनी चाहिए। उसे ऐसी सजा मिले की नजीर बन जाए। कहा कि रामपुर जैसी घटनाएं तो प्रयागराज, वाराणसी, कासगंज सहित यूपी के अन्य जिलों में भी हुई हैं। ये बच्ची जिंदगी-मौत के बीच लड़ रही है।इमरान मसूद ने आगे कहा कि सांप्रदायिक हिंसा जिस भी जगह पर हो उसकी जिम्मेदारी उस प्रदेश के मुख्यमंत्री की होती है। इमरान मसूद ने कहा कि मुर्शिदाबाद की जिम्मेदारी ममता बनर्जी की है उनको देखना है। किस तरह से वहां के लोगों को सुरक्षित महसूस कराया जाए।

सांप्रदायिक हिंसा केवल बंगाल में नहीं संभल में हुई महाराष्ट्र में भी हुई। इन सब चीजों को देखना पड़ेगा और जो ये खाई पैदा हो रही है उससे बड़ा नुकसान होगा। सांसद इमरान मसूद ने कहा कि जनता देख और नफरत की बात करने वालों का बहिष्कार करें।इमरान मसूद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय जंगल राज चल रहा प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई है। कोई भी वर्ग उत्तर प्रदेश में इस समय सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में इस समय दलितों पर अत्याचार की बाढ़ सी आ गई है। जनता आने वाले समय मे जरूर सबक सिखाएगी। कहा कि यूपी में लॉ एंड ऑर्डर पर धक्का लग रहा है। लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो बताती हैं। बच्ची की हम सारी मदद करेंगे।

औरंगजेब और राणा सांगा की बातों को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि जो 400 साल पहले बीत गया उसको अब क्यों लेकर आ रहे हो। उन्होंने कहा इतिहास को इतिहास की तरह देखना चाहिए। जिसको समझ में आए ठीक वरना छोड़ दो। मेरठ में पतियों के कत्ल पर बोले इमरान मसूद की समाज का विघटन हो रहा है एक तरफ पति को परमेश्वर कहा जा रहा है और उसी को मारा जा रहा है,इस पर प्रबुद्धजनों को समझना चाहिए।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अमेरिका के द्वारा टैरिफ बढ़ाने वाले फैसले को लेकर कहा कि "ट्रंप इस माई फ्रेंड", उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ट्रंप को दोस्त कहा था उसका साइड इफेक्ट्स है ये,उन्होंने कहा कि ये सब सांप्रदायिक बातें इसलिए ही की जा रही हैं ताकि कोई भी इन सब बातों पर सवाल न उठा पाए, उन्होंने कहा कि बात होनी चाहिए इकॉनमी की,बेरोजगारी की,सुरक्षा की लेकिन ये नहीं हो रही

No comments:

Post a Comment

Popular Posts