बंगाल में हिंदूओ पर हमले को लेकर उबले हिंदू संगठन
कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
मेरठ। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत कई संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने चेतावनी दी है अगर कार्रवाई नहीं की गयी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
संगठनों का कहना था मुर्शिदाबाद से हिंदुओं का पलायन शुरू हो गया है। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं और हिंसा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं।मेरठ में हिंदू संगठनों ने कमिश्नरी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाला। इस दौरान बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर हिंसा करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। वक्फ संशोधन बिल के विरोध के नाम पर हो रही हिंसा और हिंदुओं के पलायन को लेकर संगठनों में गहरा आक्रोश है।
No comments:
Post a Comment