बी ई डी एफ में बासमती बीज वितरण मेला एवं किसान गोष्ठी आज
मेरठ। बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान, एपीडा, वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार के मोदीपुरम में स्थित प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण फॉर्म से बासमती के विभिन्न प्रजातियों के बीज का वितरण आज किया जाएगा। इस बार पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं जम्मू से 1000 से अधिक किसानों के यहां बीज लेने के लिए आने की संभावना है।
बता दें कि देश में मेरठ की पहचान उत्तम गुणवत्ता के बासमती धान के बीज, जंगल, खेलने सामान आदि के लिए है। बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान सर्वश्रेष्ठ बीज उपलब्ध कराने के लिए पूरे देश में जाना जाता है। इस वर्ष बासमती की प्रमुख प्रजाति पूसा बासमती 112 , पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1885, पूसा बासमती 1847, पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1692 आदि प्रजातियों का उच्च गुणवत्ता युक्त बीज किसानों को 10 किलो की पैकिंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
बासमती धान के बीज का मूल्य₹100 प्रति किलोग्राम तय किया गया है। बाहर के प्रदेशों से बड़ी तादात में किसानों के आने की संभावना को देखते हुए प्रातः 6:00 बजे से किसानों के नंबर लगाना प्रारंभ हो जाएगा। इस वर्ष बीज वितरण मेले में किसानों के लिए बासमती गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है जिसमें देश के विख्यात वैज्ञानिक किसानों को बासमती धान की खेती एवं उसके बीज उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे किसान भाइयों से निवेदन है कि बी ई डी एफ के द्वारा उपलब्ध कराए गए बीज को सिर्फ बासमती के लिए निर्धारित क्षेत्र जिसमें सात राज्य आते हैं जिनमें पंजाब हरियाणा उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश दिल्ली जम्मू कश्मीर एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही इसकी खेती की जानी चाहिए। किसान भाई अपनी खेती की समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान भी किसान बीज वितरण मेले में प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर रितेश शर्मा, संयुक्त निदेशक, बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान ने बताया कि बासमती की उच्च गुणवत्ता का बीज प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment