आईआईएमटी विवि में निःशुल्क मृदा परीक्षण शुरू
मेरठ। इफको द्वारा वित्त पोषित परियोजना अंतर्गत आईआईएमटी विवि के कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने मृदा विज्ञान तथा एग्रोनॉमी के शिक्षकों के साथ मिलकर गांव अंदावली तथा पाबला गांव पहुंच कर गेहूं की फसल कटकर हुए खाली खेतों से मिट्टी के नमूने एकत्र किए। इनका आईआईएमटी विश्वविद्यालय में इफको के सहयोग से स्थापित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि किसान आगामी फसलों के लिए आवश्यकता अनुसार उर्वरकों का प्रयोग कर अधिकतम उत्पादन प्राप्त कर सकें।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने कृषि विज्ञान महाविद्यालय द्वारा की गई इस अनूठी पहल को किसानों एवं छात्रों के बहुत लाभकारी बताया। डॉ. राजबीर सिंह ने सभी किसानों को अपने खेतों की मिट्टी की निःशुल्क जांच कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने की सलाह दी। डॉ सुहेल सरदार, डॉ विभा यादव, डॉ विनीत, विशाल मिश्रा, डॉ अश्विनी त्यागी, डॉ मोहित तथा २० छात्रों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर किसानों को मृदा नमूने लेने का तरीका समझाया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ हर्षित सिंहा ने टीम को गांव के लिए रवाना किया। किसानों द्वारा विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कृषि महाविद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment