पढ़ाने के बजाय सोती नजर आयी शिक्षिका 

मेरठ। प्रति माह अच्छी सेलरी लेने वाली शिक्षिका अपने काम के प्रति कितनी सजग है। इस बात का पता सोशल मीडिया पर वायरल होने से पता चल रहा है। शिक्षिका कक्षा में छात्रों को पढ़ाने के बजाय आराम से सोती नजर आ रहा है। किसी ने वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है वह जांच कराएगी। 

वीडियो मेरठ के जूनियर स्कूल कृष्णपुरी की सहायक महिला टीचर का बताया जा रहा है।वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिक्षिका कक्षा के अंदर गहरी नींद में सोती हुई नजर आ रही । इस नजारे ने शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। जब शिक्षक ही अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं लेंगे, तो बच्चों की पढ़ाई और भविष्य कैसे बेहतर होगा।यही कारण है कि सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले पिछड़ रहे है। मोटी सेलरी लेने के बाद बच्चों को पढ़ाने के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे है। 

 इस मामले में मेरठ की बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जाएगी और दोषी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts