होटल में खिलाया जा रहा था जुआ ,छापेमारी में 31 लोग गिरफ्तार
मेरठ। थाना दौराला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाईवे पर स्थित होटलो में कमाई करने के लिए जुआ खिलाया जा रहा है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब सूचना के आधार पर डी आई जी के आदेश पर पुलिस ने होटल पर छापा मारा तो बड़े पैमाने में जुआ चल रहा था। पुलिस ने मौके से 31 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। 19 लग्जरी गाड़ी 40 मोबाइल बरामद किए है।पकडे गये लोगों में मेरठ ,देहरादून,मुजफ्फरनगर , सहारनपुर, बुलंदशहर के लोग शामिल बताए जा रहे है। सभी के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस जुटी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को जानकारी मिली कि हाईवे पर स्थित राजरानी होटल में हाईफाई जुआ चल रहा है। जिस पर एसपी सिटी, डिप्टी एसपी दौराला की टीम ने मिलकर छापा मारा है। यहां जुआ चलता मिला। मौके से पुलिस ने 17 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने मौके से 31 लोगों को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है ये लोग देहरादून, मुजफ्फरनगर,बुलंदशहर, मेरठ और सहारनपुर से यहां जुआ खेलने आए थे। छापेमारी में 17 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। होटल का संचालक फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश जारी है।
एसपी सिटी नने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना पर राजरानी होटल में छापेमारी की गई है। होटल मालिक अंकित मोतला है जो अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। मौके से 31 लोगो को अरेस्ट किया गया है। जो जुआ खेलते मिले हैं। वहीं 17 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
जिस होटल में पुलिस ने छापा मारा वह बी जे पी का नेता बताया जा रहा है। वही भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा का कहना है कि अंकित मोतला का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं। ना ही वह पार्टी का पदाधिकारी है और ना ही कार्यकर्ता।जिलाध्यक्ष ने कहा -गलत कार्य करने वालों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई होनी चाहिए।
थानेदार समेत चौकी इंचार्ज समेत 5 सिपाही लाइन हाजिर
मामले को देखते हुए एस एस पी ने इस मामले में इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर ,चौकी इंचार्ज समेत 5 सिपाही लाइन हाजिर किए गए है।
No comments:
Post a Comment