शादी में पटाखे की चिंगारी पर बवाल

मेरठ में दो समुदायों में झड़प; मंडप में तोड़फोड़, कई लोग घायल

मेरठ । थाना लिसाड़ी गेट के हुमायूृ नगर में पटाखे की चिंगारी को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गये। एक पक्ष ने विवाह मंडप पर तोड़फोड़ कर डाली। तोड़फोड़ करने से बारात में भगदड़ मच गयी। मारपीट में एक दूसरे पक्ष से कई लोग चोटिल हो गये। पुलिस ने घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। 

 मंडप शीशमहल में इलियास की बेटी शाहिस्ता की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। दूल्हा फरजान हुमायूं नगर से बारात लेकर पहुंचा था।बारातियों द्वारा की जा रही आतिशबाजी का एक पटाखा दूसरे समुदाय के कर्मानंद पर जा गिरा। कर्मा के बेटे अर्जुन ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। इस दौरान बारात में भगदड़ मच गई। झड़प में कर्मानंद, उनके पिता रामस्वरूप और बेटे अर्जुन समेत दूसरे पक्ष का एक युवक भी घायल हुआ।विवाद के दौरान कुछ लोगों ने मंडप में तोड़फोड़ की और शीशे तोड़ दिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts