महिला से चेन स्नैचिंग का प्रयास
सीसीटीवी में कैद हुए बाइक सवार बदमाश
मेरठ। गर्मी पड़ते ही बदमाश पूरी तरह सक्रिय हो गये है। थाना जानी क्षेत्र की ग्रीनवुड सिटी कॉलोनी में एक महिला से चेन स्नैचिंग का प्रयास हुआ। महिला की सर्तकता से लूट होने से बच गयी। लेकिन लूट का प्रयास करने वाले सीसीटीवी में कैद हो गये। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को तलाश करने में जुटी है।
मंगलवार रात को गरिमा पुंडीर अपने घर के सामने टहल रही थीं। इसी दौरान काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे।बदमाशों ने महिला की चेन लूटने का प्रयास किया। गरिमा ने सतर्कता दिखाते हुए खुद को बदमाशों से दूर कर लिया और शोर मचा दिया। बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने डीवीआर अपने कब्जे में ले ली है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद कॉलोनी के निवासियों में दहशत का माहौल है।
No comments:
Post a Comment