निर्माणाधीन पुलिया के सरियों में फंसी कार

 नशे में धुत कार सवार  बाल-बाल बचे

मेरठ। गुरूवार को थाना  लालकुर्ती क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। नेशनल इंटर कॉलेज के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार निर्माणाधीन पुलिया के सरियों में जा फंसी।कार मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही थी। कार में सवार दोनों व्यक्ति शराब के नशे में थे। दोनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।लालकुर्ती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से दोनों व्यक्तियों को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कार की चाबी अपने कब्जे में ले ली।थाना पुलिस के अनुसार, दोनों व्यक्तियों को नशे की हालत में होने के कारण जाने दिया गया। पुलिस ने बताया कि जब वे होश में आएंगे तो उनसे पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पिछले चार दिनों से पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts