एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल  

मेरठ।  एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने गुरुवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। कई चौकी इंचार्जों के तबादले किए गए हैं। गोकशी की घटना को रोकने में विफल रहने के कारण लावड़ चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड करने के बाद अब इस चौकी की जिम्मेदारी दरोगा इंद्रेश विक्रम सिंह को सौंपी गई है।

कुछ चौकियों पर मनमानी की शिकायतों के बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर बृजमोहन सिंह को इंचौली से नौचंदी स्थानांतरित किया गया है। दारोगा सत्येंद्र कुमार को मेडिकल थाने से बुढ़ाना चौकी और दुष्यंत शर्मा को परतापुर की घाट चौकी का प्रभार दिया गया है।पुलिस लाइन से कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। सौरभ तिवारी को फूलबाग चौकी, अतुल कुमार को दौराला पुर चौकी, बॉबी कुमार को साइबर थाना और प्रताप सिंह को दादरी चौकी का प्रभार मिला है। स्वाट टीम से मानवेंद्र सिंह को पिलोखड़ी चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। महिला दरोगा पूजा पवार को मेडिकल थाना क्षेत्र की के ब्लॉक चौकी पर तैनात किया गया है। इसके अलावा मुकुल कुमार को फूलबाग कॉलोनी चौकी, मनोज कुमार को हस्तिनापुर थाना, प्रवीण कुमार को जानी थाना, उदयवीर सिंह को दौराला थाना, जगदीश चंद मुद्गल को कोतवाली थाना और ईश्म सिंह को सरूरपुर थाने में तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts