मेरठ जोन के नवनियुक्त एडीजी भानु भास्कर ने संभाला कार्यभार
बोले अपराध नियंत्रण रहेगी प्राथमिकता
मेरठ। मेरठ जोन के नए एडीजी भानु भास्कर ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को लागू करना प्राथमिकता रहेगी। जनसहयोग से शहर को जाम की समस्या का समाधान करने का प्रयास कराया जाएगा।
नये एडीजी भानु भास्कर गुरुवार की शाम को मेरठ पहुंचे। सक्रिट हाऊस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वह एडीजी कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान डीआईजी कलानिधि नैथानी ,एसएसपी विपिन ताडा, अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए नवनियुक्त एडीजी भानु भास्कर ने कहा उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को लेकर रहेगी।
No comments:
Post a Comment