9 मई से होंगी सीसीएसयू की सम सेमेस्टर परीक्षाएं, 31 मई तक चलेंगी
मेरठ। चौधरी चरण विवि ने सम सेमेस्टर कोर्सों जून-2025 की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं नौ मई से शुरू होंगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में सुबह 10 बजे से 1 बजे और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षाएं 31 मई तक चलेंगी।
सीसीएसयू से संबद्ध मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और हापुड़ के कॉलेजों में सम सेमेस्टर यूजी और पीजी की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिन कोर्सों की परीक्षाएं होनी हैं उनमें एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी होम साइंस, एमएससी एजी शामिल हैं। इनके अलावा एलएलबी, एलएलएम, बीएससी एजी, बीएससी एजी होम साइंस, बीएससी होम साइंस, बीएससी होम साइंस क्लीनिकल न्यूट्रिशयन एंड डाईटीज की मेन, एक्स और बैक परीक्षाएं शामिल हैं।रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम सीसीएसयू की वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम की पूरी जानकारी छात्र-छात्राएं सीसीएसयू की वेबसाइट से ले सकते हैं।
No comments:
Post a Comment