परिवार के साथ धर्मशाला पहुंचीं श्रेया घोषाल

धर्मशाला। भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल इस बार पति व बच्चे संग हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला पहुंची हैं। धौलाधार की मनमोहक वादियों के विभिन्न पर्यटक स्थलों में घूमने-फिरने का आनंद ले रही हैं।
श्रेया घोषाल परिवार के साथ कांगड़ा घाटी के धर्मशाला, मकलोडगंज, भागसूनाग सहित फतेहपुर में स्थित तिब्बति इंस्टीच्यूट नोरबूलिंगा भी पहुंचीं। प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल का हिमाचल के धर्मशाला घूमने का दौरा पूरी तरह से निजी रखा गया है। हालांकि श्रेया घोषाल जिन-जिन क्षेत्रों में घूमने के लिए पहुंच रही हैं, लोग उन्हें पहचानने पर उनके साथ फोटो और सेल्फी भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल के धर्मशाला की उभरती युवा गायिका स्वाति भारद्वाज ने भी नोरबूलिंगा में श्रेया घोषाल से मुलाकात की है।

मिली जानकारी के अनुसार स्वाति भारद्वाज भी नोरबूलिंगा में अपने शुक्रवार चार अप्रैल को आने वाले गाने रबारू की शूटिंग के लिए पहुंची थीं। इस दौरान ही प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल अपने परिवार के साथ समय बिता रही थीं। इस पर धर्मशाला की स्वाति ने उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाई। साथ ही उन्होंने श्रेया को अपनी प्रेरणा व बड़ी प्रशंसक बताया, जिस पर घोषाल ने उन्हें भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं भी दी हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी श्रेया हिमाचल प्रदेश की वादियों में घूमने के लिए पहुंच चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts