डीजे की लेजर लाइट से बिगड़ा हवा में उड़ रहे विमान का संतुलन
पायलट ने ऐसे बचाई 172 यात्रियों की जान
पटना,एजेंसी। बिहार की राजधानी में एक विमान के साथ हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि एक बारात में बज रहे डीजे की लाइट ने पूरे विमान के यात्रियों की जान को संकट में डाल दिया था। घटना उस वक्त हुई जब पटना एयरपोर्ट पर विमान लैंड करने वाला था। हालांकि, पायलट ने काफी धैर्य और सूझबूझ को दिखाते हुए विमान को सुरक्षित लैंड करवाया।
घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो की एक फ्लाइट पुणे से पटना के लिए निकली थी। उसे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करना था. जैसे ही विमान लैंड करने लगा, वहां एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर एक बारात में डीजे बज रहा था।डीजे में से लेजर लाइट्स भी जल रही थीं. बस उन्ही लाइट्स के कारण विमान का संतूलन बिगड़ गया।बताया जा रहा है कि तब विमान में 172 यात्री सवार थे. हालांकि, पायलट ने काफी सूझबूझ का परिचय दिखाया और विमान को सुरक्षित लैंड करवाया। विमान को लैंड करने के बाद पायलट ने इसकी शिकायत तुरंत एयरपोर्ट प्रबंधन से की, जिसके बाद से एयरपोर्ट प्रबंधन हरकत में आया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने तुरंत एयरपोर्ट थाने को इस घटना की पूरी सूचना दी. हालांकि, पुलिस जब तक हरकत में आती, तब तक डीजे काफी आगे निकल चुका था।बताया जा रहा है कि डीजे की लाइट ठीक उसी तरह की थी, जिस प्रकार की लाइट एटीसी की होती है। डीजे की लाइट उसी वक्त जली, जब लैंड के वक्त एटीसी अपनी लाइट को जलाती है। हालांकि, इस पूरी घटना में पायलट ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
No comments:
Post a Comment