लेखपाल ने दी मुकदमे में फंसाने की धमकी

सभासद ने की एसडीएम से शिकायत

मेरठ।सरधना में नगर पंचायत लावड के वार्ड सभासद डॉ. आरिफ फैजी ने एक गंभीर मामले को उजागर किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर लावड़-मीठेपुर मार्ग पर बन रही एक कॉलोनी में नगर पंचायत की करीब चार बीघा जमीन के अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में एक लेखपाल पर मिलीभगत का आरोप लगाया गया था। जांच के लिए बुधवार को तहसील से नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचने वाले थे। इससे पहले ही आरोपी लेखपाल ने एक भाजपा नेता की दुकान पर सभासद को बुलाया। वहां उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।धमकी मिलने के बाद डॉ. फैजी ने इंचौली थाने में तहरीर दी। गुरुवार को उन्होंने एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित से मिलकर लेखपाल के खिलाफ शिकायत की। एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts