तेज रफ्तार कार ने मासूम को कुचला
मां ने विरोध किया तो आरोपी के साथी ने किया हमला, बच्ची की हालत गंभीर
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में नगला ताशी के पास घर के बाहर खेल रहे बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके कार को लेकर फरार हो गया। घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा शुक्रवार सुबह का है। जावेद की बेटी आनिया घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गांव का रहने वाला फैजान अपनी तेज रफ्तार कार से वहां आया। उसने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। बच्ची की चीखें सुनकर उसकी मां रहेला मौके पर पहुंची।रहेला ने जब कार चालक का विरोध किया तो फैजान के साथी आसिफ ने उन पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने महिला को बचाया। घायल बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है।पीड़ित मां ने कार चालक फैजान और उसके साथी आसिफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment