विवि के अटल सभागार में कृष्ण भक्ति संध्या का आयोजन
महिला वाचक सुरभि देवी करेगी कृष्ण के जीवन से जुड़े विशेष प्रसंगों का वर्णन
मेरठ। आगामी 18 अप्रैल को चौधरी चरण विवि के अटल सभागार में चिंतन धारा आश्रम के तत्वावधान में श्री कृष्ण भक्ति संध्या को आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश् की प्रसिद्ध महिमा वाचक सुरभि देवी कृष्ण के जीवन से जुडे विशेष प्रसंगों का वर्णन करेगी।
पत्रकारिता एवं जनसचार विभाग के सभागार में जानकारी देते हुए आश्रम के सदस्य ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कार्यक्रम का आयोजन तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल द्वारा आयोजन किया जा रहा है। भक्ति संध्या सुरभि देवी के अलावा उच्च काेटि के सुर साधको द्वारा भजनों के माध्यम से कृष्ण भक्ति रस का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि सुरभि दीदी एक विदुषी व्यक्तिव है। उन्होंने इंजीनियरिंग विधा का अध्ययन किया है। उन्होने अपना जीवन भगवान कृष्ण के प्रचार प्रसार में समर्पित कर दिया है।
निदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि कृष्ण भक्ति संध्या का प्रमुख उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण के जीवन के उन पहलुओं को जनमानस तक पहुंचाना है। जो सामान्यतः समाज में प्रचलित नहीं है तथा आधुनिक दृष्टिकोण से सनातन संस्कृति को प्रसारित करना है। यह केवल एक प्रवचन या संगीत संध्या नहीं है बल्कि श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंगों ओर जीवन सूत्रों से परिपूर्ण मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति है। जो ज्ञान, भक्ति, ह्दयस्पर्शी प्रसंगों का संगम है।
No comments:
Post a Comment