उर्दू विभाग में दस दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

मेरठ। मंगलवार को इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग में क्षमता निर्माण एवं कौशल विकास, उर्दू कंप्यूटर में नए रुझान नामक दस दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन प्राचर्या प्रो.अनीता राठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डॉ.फराह नाज ने सभी अतिथियों का फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का परिचय देते हुए कार्यक्रम की संयोजिका डॉ.इफ्फत जकिया ने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस युग में आधुनिक आवश्यकताओं को पूरा किए बिना शिक्षा प्राप्त करना असंभव हो गया है। इन परिस्थितियों में हमने उर्दू छात्राओं को आधुनिक कंप्यूटर शिक्षा से अवगत कराना आवश्यक समझा। कंप्यूटर विशेषज्ञ मौ.अब्दुल्ला ने कहा कि हम इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान प्रदान करेंगे। हिंदी विभाग प्रमुख प्रो.दीपा त्यागी ने कहा कि बच्चों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रौद्योगिकी से जुड़ना बहुत जरूरी है। हमें अंग्रेजी भाषा के अतिरिक्त दूसरी भाषाओं में टाइपिस्ट आसानी से नहीं मिलते। यह कोर्स आपको रोजगार से जोड़ने में भी सहायक होगा। । इस अवसर पर बीए और एमए की छात्राएं उपस्थिति रहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts