पंजाब में अवैध हथियारों से जुड़े मामले में एनआईए की  राजस्थान के डीग में की छापेमारी

जयपुर,एजेंसी। राजस्थान के डीग जिले में एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की कई टीमें पिछले 24 घंटे से छापेमारी कर रही हैं। यह छापेमारी साल 2024 में पंजाब में अवैध हथियारों से जुड़े मामले में की जा रही है। एनआईए की टीम ने जिले के पहाड़ी इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की है। चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की खबर है।

सामलेर गांव के एक युवक की तलाश में जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। इस युवक ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में अवैध हथियारों की तस्वीरें शेयर की थी। जानकारी के मुताबिक इस युवक को अभी पकड़ नहीं जा सका है।इसके चार करीबियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। उनसे पूछताछ की जा रही है कि 2024 में पंजाब में अवैध हथियारों के मामले में उनका क्या संपर्क है?

एनआईए ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया

एनआईए की टीम यह पूछताछ कर रही है कि व्हाट्सएप ग्रुप में अवैध हथियारों की तस्वीरें शेयर शेयर की गई थी। वे हथियार कहां से आये थे? क्या ये आरोपी हथियारों की तस्करी के मामले से जुड़े हैं या फिर हथियारों के तस्करों से उनका क्या संपर्क हैं।सूत्रों के मुताबिक एनआईए की छापेमारी का पहलगाम में दो दिन पहले हुए आतंकी हमले से कोई कनेक्शन नहीं है। बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस आतंकी हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है।

अमृतसर में अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़

इससे पहले मंगलवार को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने अमृतसर में एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसमें लुधियाना से एक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान लुधियाना के पखोवाल के रहने वाले गुरविंदर सिंह उर्फ ​​गुरी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में शहर के शहीद भगत सिंह नगर में रह रहा है। अमृतसर के पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में आर्म्स एक्ट के प्रावधानों और भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से दो .45 बोर, दो .30 बोर और एक .32 बोर सहित पांच पिस्तौलें भी बरामद की हैं, साथ ही एक सफेद रंग की कार भी जब्त की है जिसमें आरोपी यात्रा कर रहा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts