सुसराल जा रही दुल्हन का अपहरण करने का प्रयास
विफल होने पर बदमाशों ने ज्वैलरी लूटी व कपड़े फाड़े
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र मायका से सुसराल जाने के लिए निकली दुल्हन का अपहरण करने का प्रयास किया गया। इतना ही नही विरोध करने पर दुल्हन की बदमाशों ने ज्वैलरी लूट लिए कार में बैठी अन्य महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए उनके कपड़े फांड़ डाले। शोर मचाने पर बदमाश वहां से फरार हो गये।वही इस घटना से दुल्हन बेहोश होकर गिर पड़ी । मौकेपर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। दुल्हन के परिजनों की ओर से थाने में तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस आरोपी युवको की तलाश करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश का मामला है। घटना की जांच की जा रही है।
श्याम नगर के खजूर वाली गली निवासी नाजिम पुत्र मोबिन का निकाह ललियाना निवासी नाजिस के साथ तय हुआ था। 12 अप्रैल को नाजिम बारात लेकर ललियाना पहुंचा। यहां निकाह की रस्में हुईं। 13 अप्रैल की रात करीब 8 बजे घर से कुछ दूर गली में जैसे ही दूल्हे- दुल्हन की कार पहुंची तभी तीन-चार युवकों ने कार को घेर लिया। दूल्हा-दुल्हन कुछ समझ पाते इससे पहले बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कार का दरवाजा खोलकर दुल्हन को बाहर खींच लिया। उसे अगवा करने का प्रयास किया।विरोध करने पर दुल्हन के साथ मारपीट की। उसके जेवर लूट लिए। मारपीट के दौरान दुल्हन बेहोश होकर सड़क पर गिर गई।बचाव में आए दूल्हे और और कार में बैठीं अन्य महिलाओं को भी बदमाशों ने पीटा। महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर भागते हुए परिजन-रिश्तेदार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।दुल्हन डर के कारण बुरी तरह से कांप रही थी। कुछ देर बाद परिजन कार से दुल्हन समेत थाने पहुंचे। दुल्हन ने बताया कि कार में तीन-चार आरोपी जबरन घुसे और मुझे मारा पीटा। मुझे कार से खींच लिया। मेरी ज्वैलरी भी छीनकर ले गए।दूल्हे के बड़े भाई सलमुद्दीन ने पड़ोस के तीन युवकों जाड़ा, चांद और अमन के खिलाफ तहरीर दी है।
एक दिन पहले भी आरोपियों ने किया था हमला
सलमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि शनिवार को हल्दी वाले दिन डीजे पर डांस करने को लेकर पड़ोसी जाड़ा, चांद और अमन से झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए रविवार को दबंग पड़ोसियों ने वारदात को अंजाम दिया।उस दिन भी आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। शनिवार को भी हमने पुलिस को शिकायत की थी कि हमें जान का खतरा है लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है।
No comments:
Post a Comment